Monday 20 February 2012

सितम

सितम उनके हम पे यूँ होते रहे
प्यार के बोझ को,
हम उनके यूँ ढोते रहे ,

चाहकर भी उनसे
हम कह न सके,
घुटन होती रही
अश्क बह न सके,

आँखों में अश्कों का
दरिया लिए,
कोई कब तक जिए,
ख्वाबों में आई दरारों को
कोई कब तक सिये,

जो उजालों के खुदा
लगते थे,
वो सियाह अंधेरों के
मेहरबान हो गए,
जिन्दगी यूँ ही करवटें
बदलती रही,
सेकड़ों फासलें
दरमियाँ हो गए,

*******राघव विवेक पंडित

No comments:

Post a Comment